India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस वक्त हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर राज्य के दौरे पर है। आज शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से मोइरांग के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी यहां राहत शिविरों का दौरा करेंगे और शिविरों में मौजूद लोगों से बातचीत करेंगे। बीते दिन गुरुवार को राहुल गांधी इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे थे।
उधर, राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर बीजेपी लगातार हमलावर है। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधlते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा । उन्होंने कहा,” एक व्यक्ति लोगों से उनके हालात समझने, कठिनाई जानने की कोशिश करता है उसे ड्रामा कहते हैं, यह आपकी तानाशाह वाली मानसिकता दिखाता है। वह विपक्ष को देश में सहन नहीं कर सकते। ऐसे विचारधारा वाले लोगों की निंदा करता हूं”
उन्होंने आगे कहा, “शाह जा सकते हैं तो विपक्ष के लोग वहां क्यों नहीं जा सकते? अगर वे (राहुल गांधी) गए तो ड्रामा, आप गए तो क्या? महाड्रामा? आपको उनकी यात्रा के बारे में 4 दिन पहले ही पता था, तो आपने उनको सुरक्षा पहले क्यों नहीं दी”
“उल्लेखनिय है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में म दो समुदयों के बीच लगातार हिंसा हो रही है। 58 दिनों से चल रही इस हिंसा में अब तक लगभग 120 लोग अपनी जान गवा चुके है, इसके अलावा कई घर और धर्मिक स्थलों को भी आग के हवाले किया जा चुका है।”
ये भी पढ़ें- आज सुबह मोइरांग के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, 10 पार्टी नेताओं से इंफाल में करेंगे मुलाकात