India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। बता दें इस बात की जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा मगलवार (27 जून) को दी गई थी। ऐसे में अब इसे लेकर वेणुगोपाल का कहना है कि यह राहुल गांधी के लिए एक शांति मिशन है। हम मणिपुर से बहुत दुखद खबरें सुन रहे हैं। राहुल गांधी मणिपुर जाकर लोगों से शांति और सौहार्द्र की अपील करेंगे।बता दें मणीपूर मे लगभग दो महिनों से हिंसा का माहौल बना हुआ है। बता दें हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मणिपुर में बिगड़ते हालात को लेकर एक वीडियो जारी कर दुख: जताया था।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर लिखा,“राहुल गांधी जी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।”
गौरतलब है भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर इस समय हिंसा की चपेट में है। अब तक 100 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हिंसा की शुरुआत तीन मई से हुई। मणिपुर में हिंसा भड़कने की बड़ी वजह हाईकोर्ट के द्वारा मैती समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को स्वीकार करना है। हाईकोर्ट के इसी फैसले के बाद मैती समुदाय निशाने पर आ गया और राज्य में हिंसा भड़क उठी। सेना की तैनाती के बावजूद 35 हजार से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – Delhi News: देश के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बंगलों का CAG द्वारा होना चाहिए ऑडिट: संजय राउत
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…