India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Meet Bajrang Punia: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने के वीरेंद्र आर्य अखाड़े में जाकर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से बातचीत की। मालूम हो कि छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक और बजरंग पुनिया ने वीरेंद्र अखाड़े से अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की थी। अखाड़े से राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई है। जिसमें उन्हें पहलवानों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।
वहीं कांग्रेस सांसद का ये दौरा अचानक ऐसे समय आया जब हाल ही में सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ के नए संघ को निलंबित कर दिया। नए संघ के खत्म होते ही डब्लूएफआई में नए अध्यक्ष बने संजय सिंह का भी सरकार ने निलंबन को भी दिया।
बजरंग पुनिया ने क्या कहा?
वीरेंद्र आर्य अखाड़े में राहुल गांधी के के दौरे और पहलवानों से हुई मुलाकात पर बजरंग पूनिया ने कहा, ” वे (राहुल गांधी) हमारी कुश्ती की दिनचर्या देखने आए थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ कुश्ती भी की और उन्होंने पहलवानों की रोजमर्रा की गतिविधियां भी देखी।
गौरतलब है कि झझर का छारा गांव पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे थे। जिसके बाद इन पहलवानों ने नए संघ के अध्यक्ष सजह सिंह का भी विरोध किया। संजय सिंह पर बृजभूषण शरण सिंह के करीबी होने का दावा किया जा रहा था।
Also Read:-
- दिल्ली में अमोनिया का स्तर बढ़ा, जल बोर्ड ने आपूर्ति को लेकर दी चेतावनी
- Israel Embassy Blast: दूतावास के पास विस्फोट के बाद इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कही ये बात