India News(इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi meets labourers: कांग्रेस सांसद और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को अचानक मजदूरों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस दौरान राहुल गांधी मजदूरों के साथ बैठे नजर आए और उनसे कई बातें कीं। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान मजदूरों के साथ फावड़ा भी चलाया।
कांग्रेस ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इसकी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि, ‘राहुल गांधी ने दिल्ली के जीटीबी नगर में मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। ये मेहनतकश मजदूर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और इनके भविष्य को सुरक्षित बनाना हमारी जिम्मेदारी है।’
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी जमीन पर बैठकर कुछ मजदूरों से बात कर रहे हैं, उनके इर्द-गिर्द लोग बैठे हैं और राहुल गांधी उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। कुछ तस्वीरों में राहुल गांधी मजदूरों के साथ काम करते भी नजर आए। मजदूरों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हाथ से काम करने वालों की आज भारत में कोई इज्जत नहीं है, ये बात मैंने पहले भी कही थी।
आज जीटीबी नगर में हर रोज काम की तलाश में खड़े मजदूरों से मिलकर मुझे पक्का विश्वास हो गया। इस महंगाई में मामूली दिहाड़ी पर गुजारा हो सकता है और वो भी कोई गारंटी नहीं। भारत के मजदूरों को, हाथ से काम करने वालों को, उनका पूरा हक और सम्मान मिलना चाहिए – यही मेरे जीवन का मिशन है।
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…
India News (इंडिया न्यूज),Cm yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में चौथे…