India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi met Foreign Minister: बांग्लादेश में हालात कुछ इस कदर बिगड़ चुके हैं जिसके बादबहुत से देश इस विषय को लेकर चिंतित हैं। इस बीच भारत के विपक्ष नेताराहुल गांधी ने भी चिंता जताई है और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है और पड़ोसी देश में चल रहे विवाद के ऊपर बातचीत की है। आज दिल्ली में बैठक थी। बता दें कि इस हिंसा में न केवल बांग्लादेशी बल्कि भारतीय छात्र भी प्रभावित हुए हैं और जैसा कि आप जान ही चुके होंगे किकिस तरह वहां हिंदुओं परहमला किया जा रहा है। मंदिरों और घरों में तोड़फोड़ की जा रही है। इस बीच राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से मुलाकात की है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

आज Bangladesh में अंतरिम सरकार का गठन, जानें तख्ता पलट से लेकर अब तक की 10 बड़ी अपडेट

राहुल गांधी ने की विदेश मंत्री से मुलाकात

बांग्लादेश में इस विरोध प्रदर्शन के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 19 पुलिसकर्मियों के भी मारे जाने की खबर है। पूरे देश को सैनिकों ने घेर लिया है। देशभर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

 Bangladesh Protests Viral: शेख हसीना के बेडरूम में घुसे प्रदर्शनकारी, की ये शर्मनाक हरकत

हाई अलर्ट पर BSF

बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। इसमें आगे की रूपरेखा को लेकर पूरी प्रक्रिया तय की गई। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बांग्लादेश में हिंसक बवाल के बीच भारत सरकार भी सीमा पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सक्रिय हो गई है। बीएसएफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।