India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi New Residence: लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी का नया पता सामने आया है। बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली के सुनहरी बाग रोड स्थित नंबर 5 में बंगला होने वाला है। ये घर लोकसभा आवास ने विपक्षी नेता को ऑफर किया है और इस पर अभी तक नेता की मंजूरी नहीं मिली है। उनके सहमति का इंतजार इस वक्त सभी को है कि वो इस पर क्या सहमति भरेंगे। इससे पहले लुटियंस जोन के 12 तुगलक लेन के पास बंगले में रहते थे। इस बीच उनके नए बंगले की तस्वीरें सामने आई है जो हम आपको इस खबर में दिखाने जा रहे हैं।

Vadodara Car Accident: नशे में धुत नाबालिग ने कार से स्कूटर को मारी टक्कर, गर्भ में बच्चे की मौत, तीन घायल 

राहुल गांधी का नया पता

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया पता दिल्ली के सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 होगा। लोकसभा आवास समिति ने नेता प्रतिपक्ष को बंगला आवंटित करने का प्रस्ताव दिया है। समिति ने राहुल को सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 ऑफर किया है। अब राहुल गांधी की सहमति का इंतजार है। इससे पहले बतौर सांसद (वायनाड लोकसभा क्षेत्र) राहुल गांधी लुटियंस जोन के 12 तुगलक लेन स्थित बंगले में रहते थे।

 

पूरा देश मेरा घर है- विपक्षी नेता

हालांकि पिछले साल सदस्यता गंवाने के बाद उनका बंगला भी छीन लिया गया था। हालांकि जब उनकी सदस्यता बहाल हुई तो लोकसभा आवास समिति ने उन्हें फिर से वही बंगला ऑफर किया जिसमें राहुल ने अपने जीवन के 19 साल बिताए थे। लेकिन उन्होंने बंगला नहीं लिया। राहुल गांधी ने कहा था कि पूरा देश उनका घर है। सदस्यता गंवाने के बाद राहुल ने 22 अप्रैल 2023 को बंगला खाली कर दिया था हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। 4 अगस्त को कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी। लेकिन, उन्होंने नया बंगला नहीं लिया।

‘सत्य के सामने आतंक की हार हुई’ द्रास से गरजे पीएम मोदी, आतंकियों को दिए कड़े संदेश