राहुल गांधी के दिल्ली में लाल किले से मेड इन चाइना वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों का मजाक बना रही है हम कोरोनाकाल में चीन एप्पल फोन की 14 फैक्ट्री लेकर आए।

रविशंकर प्रसाद ने शनिवार 24 दिसंबर को बीजेपी की ओर से कहा एप्पल और सेमसंग के फोन भी भारत में बनते है, जिसमें मेड इन इंडिया लिखा होता है कोरोनाकाल में चीन से एप्पल फोन की 14 फैक्ट्री लेकर हम आए किसने कहा कि हिंदू धर्म में गरीबों को मजाक बनाने के लिए कहा गया है गरीबोंं को मजाक बनाना आपकी आदत बन घई क्या?

‘पीएम मोदी बढ़ा रहे हैं चेतना’

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि किसने कहा है कि हिंदू धर्म में गरीबों को मारने की बात है? पीएम मोदी हिंदू धर्म की चेतना को आगे बढ़ा रहे हैं चले हैं मोहब्बत की बात करने लेकिन देश से नफरत फैलाने वालों के साथ चलकर आप कौन सा मोहब्बत का पैगाम देना चाहते हैं?