India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद में रविवार (24 नवंबर) को सर्वे के दौरान हुई भड़की हिंसा को लेकर बवाल मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर रविवार को किए गए सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में चार लोगों की मौत हो गई और कुल 20 लोग घायल हो गए। वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।
बता दें कि, संभल जिला प्रशासन ने एक अहम अधिसूचना जारी की है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और जन प्रतिनिधियों को अधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। यह कदम जिले में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए उठाया गया है। इस आदेश के बाद, संभल के एंट्री प्वाइंट्स पर यूपी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जो लगातार गाड़ियों की पेट्रोलिंग कर रहे हैं और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी निगरानी में रखे हुए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव की मतगणना…
India News(इंडिया न्यूज) UP Sambhal violence: उत्तर प्रदेश के संभल के कई लोग पहले से…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज शहरी क्षेत्र में…
Kangana Ranaut on Uddhav Thackeray: बीजेपी सांसद कंगना रनौत बेहद खुश हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
British in India: भारत को आज़ाद हुए 70 साल से ज़्यादा हो चुके हैं और…
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…