India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने प्रयागराज दौरे के दौरान संविधान के सम्मान और रक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़े पुराने किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा कि दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था कि मैं चाहती हूं कि लोग मुझे याद न रखें। मैं याद किए जाने के लिए काम नहीं करता, बल्कि याद रखने लायक काम करता हूं। प्रयागराज में लोगों को संबोधित करते हुए रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जाति जनगणना की बात दोहराई।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी राजाओं और महाराजाओं के मॉडल को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। वह खुद को सम्राट मानते हैं। वह खुद को गैर-जैविक मानते हैं, पीएम मोदी गलत नंबर हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भले ही जाति जनगणना का मुद्दा उठाने से राजनीति को नुकसान पहुंचे। लेकिन मैं इस मुद्दे को उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता। 50 प्रतिशत की बाधा को भी नहीं रोका जा सकता। जनता ने मन बना लिया है और आदेश दे दिया है। प्रधानमंत्री को यह आदेश स्वीकार करना चाहिए। अगर पीएम मोदी इस आदेश को स्वीकार नहीं करते हैं तो किसी दूसरे प्रधानमंत्री को यह काम करना पड़ेगा।
Pension Scheme: मोदी सरकार ने पेंशन स्कीम को लेकर किया बड़ा फैसला, जानें क्या है नया नियम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत तभी महाशक्ति बनेगा जब 90 प्रतिशत लोग इसमें भाग लेंगे। उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। मोदी जी को गले लगाने से भारत महाशक्ति नहीं बन पाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने रायबरेली में एक मोची से अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैं रायबरेली गया था। वहां एक मोची की दुकान देखी, तो वहीं बैठ गया। मैं समझना चाहता था कि वह कैसे काम करता है। बातचीत के दौरान उसने मुझे बताया कि जीवन में सिर्फ़ मेरे पिता ही मेरा सम्मान करते हैं, कोई और नहीं। यह सुनकर मैं सोच रहा था कि इतनी प्रतिभा होने के बावजूद किसी ने उनका सम्मान नहीं किया। देश में ऐसे हज़ारों लोग हैं जिनके साथ हर दिन ऐसा हो रहा है।
CM Yogi ने कांग्रेस पर हमला बोला, नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन पर उठाए गंभीर सवाल
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…