India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस संसद राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान के मानगढ़ में सार्वजनिक रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अदिवासीयों को भारत का पहला नागरिक बताया। उन्होंने कहा, “एक बार मैंने अपनी दादी (इंदिरा गांधी) से ‘आदिवासी’ शब्द के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये लोग इस देश के पहले निवासी हैं।”
उन्होंने बीजेपी पर अदिवासियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा, “अब बीजेपी ने एक नया शब्द ‘वनवासी’ निकाला है। उनका कहना है कि आप आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी हैं।” उन्होंने कहा कि यह आदिवासी का अपमान है। भाजपा चाहती हैं कि आप (आदिवासी) जंगलों में रहें। उन्होंने कहा “वे (बीजेपी) आपको वनवासी कहते हैं और फिर आपकी जमीन को अडानी को दे देते हैं…यह आपका (आदिवासी) देश है और आपको सभी अधिकार मिलने चाहिए।”
#WATCH एक बार मैंने अपनी दादी (इंदिरा गांधी) से 'आदिवासी' शब्द के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये लोग इस देश के पहले निवासी हैं। अब बीजेपी ने एक नया शब्द 'वनवासी' निकाला है। उनका कहना है कि आप आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी हैं। यह आपका (आदिवासी) का अपमान है। वे (भाजपा) चाहते हैं… pic.twitter.com/9C03sU5gkc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
कांग्रेस नेता ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, “मणिपुर में आग जल रही है…मैंने संसद में बोला कि मणिपुर में ‘भारत माता’ की हत्या हुई है। अगर पीएम चाहें तो 2-3 दिन में मणिपुर की आग बुझा सकते हैं। लेकिन पीएम चाहते हैं कि आग जलती रहे। पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा।”
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में केेंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाषण दिया। सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का संसद में ये पहला भाषण था। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारत की हत्या हुई है। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा का जिक्र भी किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.