कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर अडानी के मुद्दे को घेरे में लेते हुए पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा है कि बीजेपी आखिर इस देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों कर रही है।

उन्होंने एक ट्वीट कर सवाल पूछा है कि भारत की मिसाइलों और रडार को अपग्रेड करने का कॉन्ट्रैक्ट आखिर किस अधिकार से अडानी और इलारा के स्वामित्व वाली कंपनी को दिया गया है। उन्होंने सवाल पूछा, आखिर इलारा को कौन नियंत्रित करता है और अज्ञात विदेशी संस्थाओं को रणनीतिक रक्षा और सुरक्षा नियंत्रण देकर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से आखिर क्यों समझौता किया जा रहा है।

 

राहुल गांधी से स्मृति ईरानी ने पूछे कड़े सवाल

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहती हूं, आपने विदेश में जाकर कहा था कि देश में उनको किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है, अगर ऐसा है तो 2016 में दिल्ली के एक विश्वविद्यालय में भारत तेरे टूकड़े होंगे का नारा लगने के समय वह वहां क्यों गये थे। उन्होंने वहां जाकर किसका समर्थन किया था और वह क्या था?

स्मृति ईरानी ने कहा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देश की संसद से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने विदेश जाकर, देश और उसकी संस्थाओं को अपमानित करने का काम किया है। राहुल, मोदी विरोध में देश विरोधी हो गये और लंदन में वह लोकतंत्र का अपमान कर बैठे।

दत्तात्रेय होसबाले ने भी जताई नराजगी

राहुल गांधी के बयानों को लेकर आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने होसबाले कहा कि राहुल गांधी को अधिक जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। हमारी उनसे कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है वो अपने राजनीतिक एजेंडे पर चलते हैं और मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी की कोई जरूरत नहीं है। देश और दुनिया के लोग अपने अनुभव से आरएसएस के बारे में सीख रहे हैं। राहुल गांधी विपक्ष के प्रमुख नेता है, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।

क्या था राहुल गांधी का बयान?

इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा कि भारत की संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है।

ये भी पढ़ें- RSS On Hindu Rashtra: राहुल गांधी के बयानों पर आरएसएस के महासचिव ने दिया जवाब, कांग्रेस से माफी मांगने की कही बात