India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: हाथरस हादसे में 123 लोगों की मौत की खबर के बाद बहुत से लोग शोक मना रहे हैं। इस बीच कांग्रेसी नेता राहुल गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिले हैं। इसका वीडियों भी हमारे सामने आया है। राहुल गांधी वीडियों में परिवारों को आश्वासन देते नजर आ रहे हैं कि उनकी मदद जरूर करेंगे। आपको बता दें कि हादसे की जांच तेड हो गई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

पीड़ित परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में राहुल गांधी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके दोनों हाथ घुटनों पर हैं और वो पीड़ित परिवार से बात कर रहे हैं। हादसे के बारे में बात करते हुए पीड़ित परिवार की आंखें भर आईं। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। राहुल गांधी जब इलाके में पहुंचे तो कुछ दूर तक पैदल चले। उन्होंने वहां मौजूद लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। राहुल गांधी वहां मौजूद युवाओं से हाथ मिलाते नजर आए।