(India News) इंडिया न्यूज, Rahul gandhi: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज कर्नाटक के दौरे पर जायेंगे। जहां वह मैसूर में राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। इस योजना की शुरुआत होने के पर बाद परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा कार्यक्रम का अभी तक सार्वजनिक रूप से नहीं किया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच विशेष उड़ान से मैसूर पहुंचने वालें हैं। वही इसको लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, राहुल गांधी या तो वायनाड या नई दिल्ली से आएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस समारोह में 1.5 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार की तरफ से मैसूर में भव्य समारोह की व्यवस्था होने की संभावना जताई जा रही है। इसका आयोजन महाराजा कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। वही इसको लेकर कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस योजना से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को विशेष लाभ मिल सकता है।
बता दें कि, गृह लक्ष्मी योजना के लिए 1.9 करोड़ महिलाओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है, जिन्हें सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की जाएगी। जानकारी लिए बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने पांच वादे किए थे, जिनमें गृह लक्ष्मी योजना भी शामिल है। इस योजना के लिए पंजीकरण 19 जुलाई से शुरू हो गया था।
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…
Mecca and Madina: मक्का और मदीना का नाम सुनते ही सबसे पहले आपके दिमाग में…
Air Pollution Delhi: इस बार शुरू हुए सर्दी के मौसम में, बुधवार, 13 नवंबर को…
Shani Margi: कल शनिदेव बदल रहे हें अपनी चाल, शनि के मार्गी में आते हीं…
Horoscope 14 November 2024: 14 नवंबर का राशिफल बताता है कि आज चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र…