India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्यम शिवम सुंदरम लिखते हुए एक लेख सोशल मीडिया ‘एक्स’ में शेयर किया है। उनके इस पोस्ट पर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही है। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि “सत्यम् शिवम् सुंदरम्ए… हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।’
उन्होंने एक पोस्ट की फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा, “एक हिंदू में अपने भय को गहनता में देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है। जीवन की यात्रा में वह भयरूपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है। भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की राह दिखाता है। एक हिंदू का आत्म इतना कमज़ोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी क़िस्म के क्रोध, घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाये।’
उन्होंने आगे लिखा, “हिंदू जानता है कि संसार की समस्त ज्ञानराशि सामूहिक है और सब लोगों की इच्छाशक्ति व प्रयास से उपजी है। यह सिर्फ उस अकेले की संपत्ति नहीं है। सब कुछ सबका है। वह जानता है कि कुछ भी स्थायी नहीं और संसार रूपी महासागर की इन धाराओं में जीवन लगातार परिवर्तनशील है। ज्ञान के प्रति उत्कट जिज्ञासा की भावना से संचालित हिंदू का अंतःकरण सदैव खुला रहता है। वह विनम्र होता है और इस भवसागर में विचर रहे किसी भी व्यक्ति से सुनने-सीखने को प्रस्तुत।”
राहुल गांधी ने अपने लेख में लिखा, “हिंदू सभी प्राणियों से प्रेम करता है। वह जानता है कि इस महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं। सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है। वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिल्कुल अपना मानकर स्वीकार करता है।”
गौरतलब है कि विपक्षी अलायंस I.N.D.I.A में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले कई दिनों से अलायंस से जूड़े दलों के नेताओं ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विपक्षी अलायंस की आड़ में कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया था। यही नहीं बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर सनातन विरोधी पार्टी होने का भी आरोप लगाया था। इस बीच राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर सत्यम शिवम सुंदरम का ये पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़ेंः-
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…