India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Result: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (23 नवंबर, 2024) को महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर झारखंड की जनता का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों को अप्रत्याशित बताया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “भारत को भारी जनादेश देने के लिए झारखंड की जनता का हृदय से आभार। इस जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और जेएमएम के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

राहुल गांधी ने कही ये बात

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि, “झारखंड में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ-साथ जल-जंगल-जमीन की रक्षा की जीत है। महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और हम इनका विस्तार से विश्लेषण करेंगे। राज्य के सभी मतदाता भाइयों और बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद।” इंडिया गठबंधन को भारी जनादेश देने के लिए झारखंड की जनता का हृदय से आभार। इस जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस और जेएमएम के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

‘मुझे कहीं न कहीं रुकना…’, महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार से पहले शरद पवार ने दे दिए थे ये बड़े संकेत, 14 बार के सांसद और विधायक से कहां हो गई चूक?

प्रियंका गांधी की जीत पर कही ये बात

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा की शानदार जीत को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, उन्हें गर्व है कि वायनाड के लोगों ने उनकी बहन पर भरोसा जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “मुझे बहुत गर्व है क्योंकि वायनाड में मेरे परिवार ने प्रियंका पर भरोसा जताया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह हमारे प्यारे वायनाड को प्रगति और समृद्धि के प्रतीक में बदलने के लिए साहस, करुणा और अटूट समर्पण के साथ नेतृत्व करेंगी।”

‘ये पहले से तय था…’, उपचुनाव में सपा की हार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल ; अजय राय ने कही ये बात

किस पार्टी को मिली कितनी सीट?

झारखंड विधानसभा चुनाव में नतीजों के बाद झामुमो और कांग्रेस के लिए जश्न का माहौल है. झारखंड में इंडिया गठबंधन को 57 सीटें मिली हैं, जिसमें से झामुमो को 34 सीटें मिली है तो वहीं कांग्रेस 16 सीटें जीत पाई है. वहीं एनडीए गठबंधन मात्र 24 सीटें ही जीत पाई है।

राजस्थान में हनुमान की हार ने बीजेपी की खुशी को किया डबल, दशकों पुराने किले को नहीं बचा पाए बेनीवाल