India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi On Nehru Memorial, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार, 17 अगस्त को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा, “नेहरू जी की पहचान उनके कर्म हैं, उनका नाम नहीं।” लद्दाख के दौरे पर रवाना होने से राहुल गांधी का ये बयान सामने आया है।

नेहरू मेमोरियल  का नाम हुआ PMML

बता दें कि नई दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का स्वतंत्रतता दिवस के अवसर पर नाम बदलकर पीएम म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (PMML) रख दिया गया। इसे लेकर राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 15 जून 2023 को हुई बैठक में फैसला किया गया था। जिसे स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या यानी कि (14 अगस्त) पर औपचारिक रूप दे दिया गया।

लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार, 17 अगस्त को लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए हैं। कांग्रेस नेता आज गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी इससे पहले दो बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू के दौरे पर रह चुके हैं। मगर वह इस दौरान लद्दाख नहीं जा सके थे। उनके लद्दाख दौरे के दौरान किसी अन्य प्लान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Also Read: