India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Remark On Sikh: राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर है। जहां वो तरह-तरह के विवादित बयान दे रहे हैं। सिखों को लेकर दिए गए बयान पर वो चौतरफा घिरते हुए दिख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस बयानों को झूठा बताया है। राहुल गांधी ने भारतीय सिखों को लेकर अमेरिका में जो बयान दिया है, अब उसकी हकीकत सामने आ गई है। सिखों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिससे ये साबित होता है कि राहुल गांधी ने झूठ बोला है। भारतीय सिखों वाली इस रिपोर्ट को पढ़कर खुद राहुल गांधी को भी अपनी गलतियों का एहसास होगा।
राहुल गांधी अभी अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इसी दौरान अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम को राहुल ने संबोधित किया था। इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने ऑडियंस के बीच से एक सिख शख्स से पूछा- ‘मेरे पगड़ीधारी भाई आपका क्या नाम है.’ इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।’
अब राहुल गांधी के इस बयान को झूठा साबित करने वाली एक रिपोर्ट आइए है। प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक सिखों को भारतीय होने पर काफी गर्व महसूस होता है। प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार करीब 95 फीसदी सिख खुद को भारतीय होने पर बहुत गर्व करते हैं। इतना ही नहीं, बहुमत यानी 70 फीसदी सिखों का मानना है कि जो व्यक्ति भारत का अनादर करता है, वो सिख हो ही नहीं सकता है। भारत के अन्य धार्मिक समूहों की तरह अधिकांश सिखों को ऐसा लगता है कि उनके समुदाय के साथ भेदभाव नहीं होता है। प्यू रिसर्च सेंटर की यह सर्वे रिपोर्ट 2021 में आई थी।
Mamata Banerjee से मिलने को राजी हुए डॉक्टर्स, पहले कर दिया था इनकार, जानें क्या बातचीत होगी?
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…