India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi, दिल्ली: चीन के नक्शे पर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। राहुल गांधी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, ये सरासर झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “मैप की बात बड़ी गंभीर है, लेकिन इन्होंने (चीन) जमीन तो ले ही ली है। उस बारे में भी प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए।”
चीन ने 28 अगस्त को अपना एक नक्शा जारी किया इसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन के साथ-साथ पूरे दक्षिणी चीन सागर को अपने देश का हिस्सा बताया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरिंदम बागची ने कहा कि हमने चीन के तथाकथित स्टैंडर्ड मैप पर डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरोध दर्ज कराया है, जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है. हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है. ऐसे कदम केवल चीनी पक्ष के सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाएंगे।
चीनी नक्शे पर भारत के विदेश मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसपर एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो नया हो। 1950 के बाद से ही वो नक्शा जारी करते हैं। जिसमें भारतीय क्षेत्र को वो अपना बताते हैं। ये उनकी पुरानी आदत है। मुझे लगता है कि इसमें कुछ भी नहीं बदलने वाला। यह क्षेत्र भारत का ही हिस्सा हैं।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), BPSC ReExam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 का प्रयागराज…
Dharam Parivartan: क्या है सनातन धर्म? सनातन धर्म में वेद, उपनिषद, गीता और ब्रह्मसूत्र को…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष…