India News,(इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का नया पता दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का घर हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुरक्षा एजेंसी की मंजूरी मिलने के बाद इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं। फिलहाल राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ में रहते हैं।बता दें कि, दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित इस घर में पूर्व सांसद और शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित रहते हैं

सदस्यता जाने के बाद खाली किया था आवास

आपको याद दिला दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात की एक अदालत से दोषी करार दिया गया था। वहीं उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था और उन्हें सांसद के नाते मिला आवास खाली करना पड़ा था। जिसके बाद अब पूर्व सांसद एक घर की तलाश में हैं। क्योंकि, उन्हें जेड-प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए उनके आवास को लेकर सुरक्षा की मंजूरी मिलने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाएगा।

किरायेदार बनेंगे राहुल गांधी

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, सुरक्षा एजेंसियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के किरायेदार बनेंगे। बता दें कि, हुमायूं के मकबरे के पीछे बने 1500 वर्गफुट के इस मकान के लिए किराये के करार पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, राहुल गांधी के शीला दीक्षित के घर में शिफ्ट होने की तैयारी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़े