India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Shoes:  कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर संसद भवन पहुंचते हैं तो राहुल गांधी जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज। हालांकि, वे अपने महंगे कपड़ों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी सरकार उन पर निशाना साधती रहती है। पहले जैकेट को लेकर, फिर टी-शर्ट को लेकर और अब जूतों को लेकर वे सोशल मीडिया के निशाने पर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर उनकी एक स्पोर्ट्स शू वाली तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में इस जूते की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। इन जूतों को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उनके जूतों का ब्रांड एक स्विस कंपनी का बताया जा रहा है। उस वेबसाइट पर उस जूते की तस्वीर और उसकी कीमत सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। हालांकि, फैक्ट चेक में जो हकीकत सामने आई उसने थोड़ा उलझ दिया।

रूम हीटर जलाते हों तो हो जाएं सावधान, ले सकता है आपकी भी जान, भुल से भी न करें ये काम वरना भुगतना पड़ेगा परिणाम!

राहुल के जूते की कीमत, गूगल पर यही दिखी

अगर आप इसे गूगल पर सर्च करेंगे, तो इसकी कीमत 17  से 28 हजार दिखेगी। बता दें कि डी-इंटेंट डेटा नाम की एक वेबसाइट ने एक्स पर इसका फैक्ट चेक किया है। जिसमें इस वेबसाइट पर कपड़े, टी-शर्ट, बनियान के हर आइटम की कीमत 3 लाख दिखाई गई है। अगर आप On.com पर इस जूते की कीमत देखेंगे तो ये यह जूता 3 लाख का ही दिखेगा। इसके अलावा oncloudindias.co.in पर इस जूते की कीमत करीब 6 हजार  8 सौ दिखाई गई है। अब राहुल गांधी के पास इनमें से कौन सा जूता है यह नहीं कहा जा सकता।

Mehrauli Assembly Seat: AAP के इस उम्मीदवार ने केजरीवाल से कहा- मुझे चुनाव लड़ने से करें मुक्त, इस नए चेहरे को मिली जगह

टी-शर्ट को लेकर बीजेपी ने उन्हें ट्रोल किया था…

राहुल गांधी पहले भी कई बार अपने पहनावे को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ चुके हैं। एक बार साल 2018 में मेघालय बीजेपी इकाई ने उनकी जैकेट को लेकर उन पर निशाना साधा था। भाजपा ने कहा था कि उनकी जैकेट की कीमत 995 डॉलर यानी करीब 60 हजार रुपये थी। वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनकी बरबेरी ब्रांड की 41 हजार रुपये की टी-शर्ट को लेकर उन पर निशाना साधा गया था।