India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion, नई दिल्ली: लोकसभा में आज बुधवार, 9 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर मुद्दे पर भाषण दिया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मामले में आरोप लगाया कि मणिपुर में मोदी सरकार ने भारत माता की हत्या की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सरकार की तरफ से राहुल गांधी के इस बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मणिपुर खंडित नहीं है और ना ही विभाजित है।”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “स्पीकर के आसन पर जिस तरह आक्रामक बर्ताव किया गया, वह बहुत ही निंदनीय है। राष्ट्र के इतिहास में पहली बार भारत माता की हत्या की बात की और कांग्रेस पार्टी तालियां बजाती रही। कांग्रेस ने जो भारत माता की हत्या की बात पर तालियां पीटी है, वह गद्दारी का संदेश देती हैं।”
स्मृति ईरानी ने कहा, “इनके गठबंधन के लोग भारत को लेकर गलत टिप्पणी करते हैं। कश्मीर को लेकर रेफरेंडम की बात की गई अगर राहुल गांधी में हिम्मत है तो इन बयानों की निंदा करें। क्या कांग्रेस कश्मीर में रेफरेंडम की बात का समर्थन करती है।” कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार का भी स्मृति ईरानी ने इस दौरान जिक्र किया।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, “एक वक्त था जब कश्मीर खून से सना हुआ था, लेकिन जब राहुल गांधी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचे और वहां घूम रहे थे। तब यह तब संभव हुआ जब मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई। मगर जब कांग्रेस के नेता जब वहां पहुंचे तो उन्होंने फिर से धारा 370 लगाने की बात कही थी।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…