India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Wayanad Visit: वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर जगह खून, हर जगह हत्या, हर जगह बलात्कार, मणिपुर में यही स्थिति है और प्रधानमंत्री ने संसद में 2 घंटे, 13 मिनट तक बात की, लेकिन उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट बात की। वे हँसे, मज़ाक किया। उनका मंत्रिमंडल हँसा, मज़ाक किया। बता दें गुरूवार को पीएम मोदी ने संसद में लंबा चौड़ा भाषण दिया। इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कई बातें कही।
किसी ने पूरे मणिपुर में मिट्टी का तेल फेंककर आग लगा दी
राहुल गांधी ने कहा,”मणिपुर में हजारों लोग हैं जिन्होंने इसे झेला है। किसी का घर जला दिया गया है, किसी की बहन के साथ बलात्कार किया गया है, और किसी के भाई और माता-पिता की हत्या कर दी गई है। यह ऐसा है जैसे किसी ने पूरे मणिपुर में मिट्टी का तेल फेंककर आग लगा दी। ”
प्रधानमंत्री मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं?
बिहार के उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं, विपक्षी दल वहां जा सकते हैं, तो प्रधानमंत्री वहां क्यों नहीं जा रहे हैं? वहां स्थिति खराब हो रही है, उन्होंने क्या कार्रवाई की है?… हमारी (विपक्षी गठबंधन) सरकार केंद्रीय स्तर पर आती है तो देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी, यह देश हित के बारे में है।”
ये भी पढ़ें – Priyanka Gandhi: 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी, पति रॉबर्ट वाड्रा ने किया बड़ा खुलासा