देश

Rahul Gandhi ने BJP को बताया अपना गुरु, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कही बड़ी बात

इंडिया न्यूज (नई दिल्ली) : राहुल गांधी के ने आज दिल्ली में प्रेस वार्ता की. इस पीसी में उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को अपना राजनीतिक गुरु बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी मेरे लिए गुरु है और वो हमेशा कुछ नया बताते है कि आगे मुझे क्या करना है. राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो का पहला चरण सफल रहा. वही इसका दूसरा चरण आगामी 3 जनवरी से शुरु होगा. यात्रा इस बाद यूपी से शुरु होगी जिसका पहला पड़ाव प्रदेश का गाजियाबाद होगा.

राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि इसमे सभी विपक्षीयों का स्वागत है जो आना चाहते है हालांकि यूपी के प्रमुख विपक्षी दलों ने इसमे शामिल होने से मन भी कर दिया है. इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा वो सभी का स्वागत करेंगे जो इस यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि उन्हें बीजेपी और आरएसएस के आक्रामक हमले से उर्जा मिलती है वो चाहते है कि ऐसे ही बीजेपी उनपर हमलावर रहे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जो जानकारी मुझे धरातल की मिल रही है उससे ये सिद्ध होता है कि बीजेपी को चुनाव जीतने में काफी दिक्कत होगी क्योकि देश के सभी कोने में सत्ता विरोधी माहौल चल रहा है. अपने टी शर्ट की को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बाद में वीडियो बना बता दूंगा कि ठंड में टी शर्ट में कैसे रहा जा सकता है. अगर कभी ठंड लगती है तो जरुर स्वेटर पहन लूंगा.

Abhinav Tripathi

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago