India News (इंडिया न्यूज), (कनिका कटियार) Rahul Gandhi: आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बँटवारे को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चारों राज्यों की स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों के साथ बैठक की और रणनीति पर चर्चा की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चारों राज्यों में जीत का दावा किया है.

टिकट वितरण पर राहुल गांधी क्या बोले

टिकट के दावेदारों की छँटनी करने वाली कमिटी के सदस्यों को राहुल गांधी ने निर्देश दिए कि योग्य, साफ छवि और ईमानदार उम्मीदवारों को चयन करें। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सिफारिश वाले बाहरी नेताओं के ऊपर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दें। राहुल ने यह भी कहा कि टिकट में सामाजिक न्याय का खास ध्यान रखें.

वहीं, सूत्रों के मुताबिक़ कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व को आप पर पूरा भरोसा है, अच्छे परिणाम की जिम्मेदारी आपकी है।

पहले चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू

जम्मू कश्मीर में पहले चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस को जल्द से जल्द नेशनल कांफ्रेंस या पीडीपी से गठबंधन की बात तय कर उम्मीदवारों का एलान करना है। जम्मू कश्मीर प्रभारी भरत सोलंकी अगले दो दिन जम्मू कश्मीर में रहेंगे। 21-22 अगस्त को पहले चरण के लिए स्क्रीनिंग कमिटी अपना काम पूरा करेगी इसके बाद 23 अगस्त को जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है।

वहीं हरियाणा के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी इसी हफ़्ते शुरू हो जाएगी। मधुसूदन मिस्त्री की अगुवाई में महाराष्ट्र की स्क्रीनिंग कमिटी 27, 28, 29 अगस्त को मुंबई के दौरे पर रहेगी। जबकि झारखंड की कमिटी सितंबर के पहले हफ्ते में रांची पहुंचेगी।

लोकसभा चुनाव में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस चारों राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने में जुट गई है।

दरिंदों ने 100 साल की महिला को भी नहीं छोड़ा, केस पर हाईकोर्ट का फैसला चौंका देगा