India News(इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi (Kanika Katiyar):  लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों सीट से सांसद चुने गए. राहुल गांधी केरल की वायनाड सिट को छोड़ रायबरेली को चुनने जा रहे है.नियम के अनुसार अगर बात करे तो 14 दिन के भीतर उम्मीदवार को कोई एक सिट छोड़नी पढ़ती है और फ़ैसला करना होता हैं। ऐसे में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली सिट को चुन और वायनाड को छोड़ सकते है।वायनाड से राहुल गांधी के सबसे ज़्यादा संभावना प्रियंका गांधी की बनती दिख रही है और वह फ्रंट रनर भी है।

प्रियंका का दाव

बीते दिनों वायनाड में राहुल गांधी एक कार्यक्रम के दौरान इस बात का ज़िक्र किया था की जो भी फ़ैसला वह करेंगे वहां के लोग खुश होंगे, ऐसे में प्रियंका गांधी के नाम की वायनाड से लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर ज़ोरो शोरों से जारी है। राहुल गांधी की ओर से एक सीट खाली करने पर प्रियंका गांधी की वायनाड से लोकसभा उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। रायबरेली से ज्यादा वोटों से जीतने वाले राहुल गांधी दोनों जगह पारिवारिक रिश्ता बता चुके हैं। ऐसे में पार्टी प्रियंका के जरिए कम वोटों से जीती वायनाड पर पारिवारिक रिश्ता बने रहने का दांव खेल सकती है।

Petrol Diesel Prices: देश में रोज बदलते पेट्रोल और डीजल के कीमत, जानें क्या है आपके शहर का हाल-Indianews

सोनिया गांधी का बयान

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में कहा था की वह रायबरेली को अपना बेटा सौंप रही है. उस बयान के बाद से यह तय माना जा रहा है कि राहुल गांधी रायबरेली की सीट अपने पास रखेंगे. चुनावी प्रचार के दौरान सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट को परिवार की 121 साल की परंपरा भी बताया था. ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे।

दो सिट जीतने के बाद 14 दिन के भीतर करना होता है फैसला

नियम के अनुसार जब कोई उम्मीदवार चुनाव में दो सीट से चुनाव लड़ता है और दोनों पर जीत हासिल करता है तो उसे परिणाम आने के 14 दिन के भीतर एक सीट छोड़नी पड़ती है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी अगले तीन दिन में किसी भी वक्त वायनाड सीट छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। वायनाड सीट को लेकर फैसला भले बाद में हो लेकिन प्रियंका गांधी वो चेहरा और उम्मीदवार हो सकती है।

Uttar Pradesh: बहू के कमरे से आने लगी अजीबोगरीब आवाज, सास ने खोला दरवाजा तो रह गई दंग; पुलिस तक पहुंचा मामला-Indianews

चुनावी वोट मार्जन दोनों सिट पर

लोकसभा 2024 चुनाव में राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ रायबरेली सीट से चुनाव लड़े. चुनाव में दोनों ही जगह पर राहुल गांधी की जीत हुई. वायनाड की तुलना में राहुल गांधी रायबरेली में बड़े अंतर से जीते. रायबरेली में राहुल गांधी को 3,90,030 वोट मिले वही वायनाड में 364422 वोटों से राहुल ने जीत हासिल की. राहुल गांधी के लिए रायबरेली की जीत इसलिए भी और बड़ी माना जाती है क्योंकि पिछली बार के चुनाव में इस सीट से सटी अमेठी सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.