India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को केरल के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की याद में स्थापित ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार के लिए चुना गया है। ओमन चांडी फाउंडेशन की तरफ से नेता की पहली पुण्यतिथि के तीन दिन बाद रविवार (21 जुलाई) को पहले ओमन चांडी लोक सेवक पुरस्कार की घोषणा की। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पुरस्कार के विजेता को 1 लाख रुपये की राशि और प्रसिद्ध कलाकार और फिल्म निर्माता नेमम पुष्पराज द्वारा बनाई गई एक मूर्ति दी जाएगी। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली एक विशेषज्ञ जूरी ने पुरस्कार विजेता का चयन किया।

कौन हैं ओमन चांडी?

केरल के 10वें मुख्यमंत्री ओमन चांडी का बेंगलुरु के चिन्मय मिशन अस्पताल में 18 जुलाई, 2023 को निधन हो गया था। ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच केरल के मुख्यमंत्री रहे। साथ ही वे 2006-2011 के बीच केरल में विपक्ष के नेता भी रहे। वे केरल विधानसभा में सबसे लंबे समय तक विधायक रहने वाले राजनेता भी थे। इसके अलावा ओमान चांडी एकमात्र भारतीय मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें सार्वजनिक सेवा के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया था।

शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी का खुला ऐलान, कहा- बांग्लादेशी दस्तक देंगे तो…

राहुल गांधी ने ओमान चांडी को बनाया था AICC महासचिव

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 6 जून 2018 को ओमान चांडी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया। इसके अलावा उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रभारी भी बनाया गया। हालांकि अपने आखिरी दिनों में चांडी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य थे। वहीं ओमान चांडी का राजनीति में सफर काफी लंबा रहा। जहां चांडी 1967-69 तक केरल छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इसके अलावा चांडी वर्ष 1970 में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गए थे। वे 5 दशक तक पुथुपल्ली विधानसभा सीट से विधायक रहे।

नेमप्लेट विवाद, Bihar स्पेशल स्टेटस…, जानें सर्वदलीय बैठक में किन-किन मुद्दों पर हुआ मंथन