India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Wayanad Visit, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद आज शनिवार, 12 अगस्त को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड, केरल के दौरे पर रहेंगे। वह बीते दिन शुक्रवार, 11 अगस्त को देर रात में दिल्ली स्थित अपने आवास से वायनाड के लिए रवाना हुए। कांग्रेस नेता के वायनाड दौरे को लेकर कांग्रेस की केरल यूनिट में बेहद उत्साह है।
सदस्यता बहाल होने के बाद संसद में केंद्र को घेरा
मोदी उपनाम मामले में सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक लगने के बाद सोमवार, 7 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बहाल कर दी गई थी। जिसके बाद वह फिर से एक बार संसद पहुंचे थे। मोदी सरकार के खिलाफ उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही मणिपुर मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्र को जमकर घेरा था।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी की ओर से ये टिप्पणी की गई थी कि “सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे है?” ऐसे में राहुल गांधी के इस टिप्पणी पर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए सूरत की एक अदालत ने इस साल 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराया था और दो साल जेल की सजा सुनाई थी। अगले दिन, उन्हें लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया।