Rahul Gandhi’s Disqualification: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर अपनी बात कही थी। जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, ज्योतिरादित्य सिंधिया इसे नहीं समझेंगे वह अभी नए-नए बीजेपी में गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी को एक सलाह है जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने इतना आगे बढ़ाया, वो अगर कांग्रेस के नहीं हुए तो आपके क्या होंगे।
आप लोकतंत्र को मारेंगे और सोचेंगे कि चीख भी बाहर न निकले, ऐसे में तो राहुल गांधी बोलेंगे। उन्होंने कहा आप कायर हैं, डरपोक हैं, हम आपसे नहीं डरते और न राहुल गांधी आपसे डरते हैं। जो व्यक्ति खुद को महाराज कहलाना पसंद करते हैं, वो हमें फर्स्ट सिटिजन पर सीख ना दें हमारा संघर्ष लोकतंत्र को बचाने का है।
क्या था ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान?
एक समय में राहुल गांधी के सबसे करीबियों से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब राहुल पर कटाक्ष जड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायापालिका पर दवाब और धमकी से काम किया है। व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया है, वो ठीक नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशना साधते हुए कहा कि जमानत के लिए जो जाता है क्या वे नेताओं की पूरी फौज लेकर जाता है? कांग्रेस लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ और सबसे निचले स्तर पर जाने में कोई कमी नहीं की है।
ये भी पढ़ें- Sanjay Raut On BJP: संजय राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना, ममता के बयान का किया समर्थन