India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर जानकारी दी है। उनके अनुसार मणिपुर राहुल गांधी का मोइरांग दौरा रद्द हो गया है। प्रशासन ने उन्हें न तो सड़क से और न ही हवाई रास्ते से मोइरांग आने की इजाज़त नहीं दी। वह सिर्फ चुराचांदपुर में ही हिंसा प्रभावित लोगों से मिल सके। वह इम्फाल लौट रहे हैं और रात में वहीं आराम करेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कल के लिए निर्धारित अपनी यात्राओं को जारी रख पाएंगे या नहीं।

राहुल गांधी ने कही ये बात

बता दें राहुल गांधी के काफिले को पुलिस के द्वारा बिष्णुपुर के पास रोकने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। तो वहीं क्रग्रेस नेता इसे बीजेपी का राजनीति बता रहे हैं।ऐसे रहुल गांधी ने इस पूरे मामले को लेकर एक ट्वीट करके कहा कि मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।

खड़गे ने सरकार पर उठाया सवाल

इस पूरे मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया और कहा, “मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। वे राहत शिविरों में पीड़ितों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में भरोसा जगाने के लिए गए हैं। पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। अब उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें सहानुभूति की सोच रखने वाले राहुल गांधी को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ती हैं। मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं।”

क्या हैै पूरा  मामला

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। ऐसे  में जब कांग्रेस नेता राहुल इम्फाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए चुराचांदपुर जाने के लिए निकले। लेकिन, बिष्णुपुर में पुलिस ने राहुल के काफिले को रोक लिया। इसके खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें राहुल 29 और 30 जून को मणिपुर दौरे पर रहेंगे। वहां वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे। इसके अलावा, राहुल मणिपुर की राजधानी इम्फाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। राहुल को तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी को मणिपुर आकर चिंगारी नहीं भड़कानी चाहिए…राहुल गांधी बेहद गैरजिम्मेदार : संबित पात्रा