India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Congress Leaders Meeting, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। मगर अब खबर आ रही है कि कल तक के लिए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित हो गई है। AICC मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और राहुल गांधी के साथ राजस्थान कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है। पायलट-गहलोत विवाद को सुलझाने को लेकर दिल्ली में मंथन जारी है।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े CM गहलोत
राजस्थान में पायलट और गहलोत विवाद को सुलझाने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक जारी है। पार्टी अध्यक्ष खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता इस मीटिंग में मौजूद हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में चोट लगने की वजह से वह बेड रेस्ट पर हैं। इसीलिए वह इस बैठक में जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं।
- केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, सोमवार को होगी याचिका पर सुनवाई
-
शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी, 31 जुलाई को होगी अगली सुनवाई