India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ महात्मा गांधी की हत्या से आरएसएस को जोड़ने वाले कथित बयान को लेकर जिले में दायर मानहानि के मामले की सुनवाई 3 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है। उनके वकील ने जानकारी दी। बता दें कि आज विपक्षी नेता की भिवंडी कोर्ट में सुनवाई होने को है क्योंकि उन पर मानहानि का केस लगाया गया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं कि इन पर केस किसने किया और किस वजह से हुआ।
राहुल गंधी आज होंगे पेश
स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य राजेश कुंटे ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कथित तौर पर 6 मार्च, 2014 को भिवंडी के पास एक चुनावी रैली में दिए गए बयान के लिए आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की।” शिकायतकर्ता ने कहा कि यह झूठा दावा करके उन्होंने आरएसएस को बदनाम किया है।
Ayodhya News: रामनगरी में बड़ा हादसा, सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी