India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh, भोपाल: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले सरकारी कर्मचारियों की की लिस्ट तो वैसे काफी लंबी है पर उसमें अब एक नाम और जुड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अशफाक अली के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी में जो मिला उसे देख लोकायुक्त की टीम पर सन रह गई। भोपाल और लटेरी में हुई इस छापेमारी की कार्रवाई में करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति मिली। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास की तरफ से मीडिया को यह जानकारी दी गई।
- 10 करोड़ रुपए मिले
- लोकायुक्त ने मारा छापा
- एफआईआर दर्ज की गई
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त स्टोरकीपर अशफाक अली के यहां आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर भोपाल और लटेरी में स्थित अशफाक अली के ठिकानों पर छापा मारा गया। बताया गया कि आरोपी कर्मचारी अशफाक अली राजगढ़ में तैनात रहा था। मनु व्यास ने बताया कि लटेरी और भोपाल, दोनों जगहों पर अशफाक के ठिकानों पर छापा मारा गया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई।
मूल्यांकन हो रहा है
लोकायुक्त एसपी ने कहा कि लटेरी और भोपाल में स्थित उनके प्रतिष्ठानों और आवास पर छापेमारी हुई। लटेरी में काफी प्रॉपर्टी है। भोपाल में अशफाक के घर पर छापे में 20 लाख रुपए से ज्यादा नगद और अन्य कीमती सामान मिले हैं। संपत्ति का मूल्यांकन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-
- हाईकोर्ट पहुंचा मेवात के 300 परिवारों के पलायन का मामला, बिना नोटिस सैकड़ों निर्दोषों की गिरफ्तारी का आरोप
- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएमओ के निर्देश पर 9 अस्पताल को किया सीज