India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: रायगढ़ जिले में 4 अक्टूबर की दोपहर चेक डेम में मछली मारते समय नदी में डूबे ग्रामीण की लाश 2 दिन बाद आज रेस्क्यू टीम ने बरामद कर ली है। मछली मारते समय नदी में गिरे ग्रामीण की खुद के जाल में फंसकर मौत हुई । आपको बता दें कि मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
तेज बहाव में बह गया
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नारईटीकरा निवासी संजय यादव के पिता प्राण यादव 47 साल मछली मारकर अपना जीवन यापन करते है। 4 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे के आसपास वह आमादरहा गांव के पास स्थित चेक डेम में प्रतिदिन की तरह मछली पकड़ने गया था। इसी नदी में जाल फेंकते समय एकदम उसका बैलेंस बिगडा और फिर देखते ही देखते वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
मृतक का कुछ भी पता नही चला
आपको बता दें कि अचानक मांड नदी में ग्रामीण के बहने की जानकारी मिली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इस घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर गई और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से ग्रामीण की तलाश शुरू की गई लेकिन अंधेरा होनें के चलते पहले दिन पानी में डूबे ग्रामीण का पता भी नही चला। इसी क्रम में दूसर दिन रायगढ़ जिला मुख्यालय से SDRF की टीम आमादरहा पहुंची और सुबह से लेकर शाम तक नदी में डूबे ग्रामीण की तलाश की लेकिन दूसरे दिन भी मृतक का कुछ भी पता नही चला। वहीं कल रात ही मृतक की तलाश के लिये बिलासपुर से संभाग स्तरीय डीडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी।
शव जाल में लिपटा हुआ नदी किनारे मिला
आज सुबह फिर से संजय यादव की तलाश की जा रही थी। इसी बीच घटना स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर संजय यादव का शव जाल में लिपटा हुआ नदी किनारे मिला। जिसके बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने मृतक के शव को PM के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी।
Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज,कहा- ‘अगर ये काम कर दें तो मैं खुद आपके लिए …’