India News (इंडिया न्यूज),Train accident in Odisha:ओडिशा में रेल हादसा हुआ है। बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही कामाख्या एक्सप्रेस (12251) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच हुआ। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा खुर्दा डिवीजन के पास हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

कोई हताहत नहीं, सभी यात्री सुरक्षित- सीपीआरओ

इस घटना के बारे में ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ कोचों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। हमें सूचना मिली है कि 11 एसी कोच पटरी से उतर गए हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जहां तक ​​हमें सूचना मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेज दिए गए हैं।

डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जांच के बाद हम कारण जान पाएंगे। हमारी पहली प्राथमिकता रूट पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

कामाख्या एक्सप्रेस के डिरेलमेंट की वजह से इन इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

  • 12822 (BRAG)
  • 12875 (BBS)
  • 22606 (RTN)

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • जिस जगह पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उसका टेलीफोन नंबर- 8991124238
  • कटक का हेल्पलाइन नंबर- 8991124238

ओडिशा में कई छोटी-बड़ी ट्रेन दुर्घटनाएं

ओडिशा में समय-समय पर कई बड़ी-बड़ी ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं। पिछले साल भुवनेश्वर के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ओडिशा में सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना 2023 में हुई थी, जब तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। इसमें शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थी।

इस भीषण दुर्घटना में 296 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे। 2022 में कोराई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी और स्टेशन की इमारत से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी और मालगाड़ी के 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

2 अप्रैल से शुरू होगा ट्रंप के टैरिफ का आतंक, भारत की कंपनियों के शेयरों में मचेगी भारी उथल-पुथल, खौफ में जी रहे बड़े-बड़े उद्योगपति

रूस में पुतिन के ऊपर अब तक का सबसे बड़ा हमला, उनकी लिमोजिन कार में हुआ विस्फोट, Video आया सामने