India News (इंडिया न्यूज),Farmer Protest: पंजाब में किसान एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। किसान आंदोलन 2।0 के दौरान कुछ किसानों को गिरफ्तार किया गया। उनकी रिहाई की मांग को लेकर 17 अप्रैल से शंभू बॉर्डर पर किसानों का अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू होगा। इसके चलते दिल्ली से अमृतसर और जम्मू की ओर जाने वाला रेल मार्ग प्रभावित हो सकता है। किसानों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को 23 अप्रैल को चंडीगढ़ में खुली बहस की चुनौती भी दी है।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान-मजदूर मोर्चा की ओर से किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जब तक हमारे साथी रिहा नहीं हो जाते, हम शंभू बॉर्डर पर रेल रोकेंगे। अगर अब भी रिहाई नहीं हुई तो हम अन्य जगहों पर भी ट्रेनें रोकेंगे। साथ ही विपक्षी दलों से कुछ सवाल-जवाब भी करेंगे।
कोहर ने कहा, जब हम पर हमला हुआ तो विपक्ष ने भी हमारा मुद्दा नहीं उठाया। इसलिए उनसे भी सवाल पूछे जायेंगे। उधर, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में किसान लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर किसानों ने बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती दी है कि वे 23 अप्रैल को चंडीगढ़ आएं और खुली बहस करें, जो मीडिया की मौजूदगी में की जाएगी।
किसान नेताओं का कहना है कि बीजेपी के कई नेता कई बार किसानों को खुली बहस की चुनौती दे चुके हैं। हम नहीं चाहते कि बीजेपी नेताओं से गांवों में रोजाना पूछताछ हो। इसलिए सीधी खुली बहस होनी चाहिए। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में किसान लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में किसान पंजाब मोर्चा ने बीजेपी उम्मीदवारों से पूछने के लिए 11 सवाल जारी किए थे।
विदेश Iran-Israel dispute: क्या थम जाएगी ईरान-इजरायल के बीच का युद्ध? जानकारों ने बताई ये बड़ी वजह
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…