India News (इंडिया न्यूज), Ashwini Vaishnav On Railway Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 1 फरवरी 2025 को देश का आम बजट पेश कर दिया है। इश बजट में सबसे खास बात ये रही कि 12 लाख रुपये कमाने वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। बजट पेश होने के बाद रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा की हैं। रेलवे मंत्री ने आधुनिकीकरण और डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने की बात की है। इसके अलावा सुरक्षा और विकास की भी बात की है।
बजट में रेलवे की हिस्सेदारी
देश के आम बजट में रेलवे को लेकर कुछ खास अनाउंसमेंट नहीं की गई है। पिछली बार से 52 करोड़ रुपया एक्सट्रा रेल मंत्रालय के बजट में जोड़ा गया है। रेल मंत्री ने इसको लेकर बताया है कि रेलवे के ऊपर 2.5 लाख करोड़ रुपये का ग्रॉस बजेट्री सपोर्ट है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही फोकस्ड तरीके से रेलवे में इलेक्ट्रिफिकेशन करना, नये रेलवे ट्रैक बिछाना, स्टेशन को बेहतर करना, नये तरह की टेक्नोलॉजी लेके आना, सेफ्टी पर ध्यान देना कुल मिलाकर 360 डिग्री काम किया। रेलवे को दिया गया बजट उसी मोमेंटम को मेंटेन करता है।
रेल मंत्री ने बजट को लेकर कहा कि यह ड्रीम बजट है। इसमें भविष्य के ग्रोथ का फाउंडेशन भी है, आज की जरूरतों के हिसाब से रिलीफ भी है। टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत क्लियर थॉट प्रोसेस है।
100 नई अमृत भारत और 200 नई वंदे भारत ट्रेनों की होगी शुरूआत
रेलवे को लेकर बजट में रेल मंत्री ने कहा कि, रेलवे के लिए 4.60 लाख करोड़ रुपये के नये प्रोजेक्ट इस बजट में सैंक्शन हुए, जिसमें न्यू लाइंस है, डबलिंग है, वर्कशॉप का इंप्रूवमेंट है, मैंटेनेंस की प्रैक्टिसेस का इंप्रूवमेंट शामिल है। शेफ्टी पर 1.16 लाख करोड़ का एलोकेशन है। 50 नये नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जो छोटी दूरियों को कवर करेगी, जैसे कानपुर से लखनऊ, बेंगलुरु-मैसूर। 100 नई अमृत भारत ट्रेन चलेगी। अमृत भारत ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले श्रमिक वर्ग और लो इनकम के वर्ग हैं, उन सब के लिए अमृत भारत ट्रेन 1000 किलोमीटर 450 रुपये में और इसमें वंदे भारत जैसी फैसिलिटी होगी। 200 नई वंदे भारत ट्रेन का प्रोविजन है, 1000 अंडर पास और फ्लाई ओवर्स का प्रोविजन है। देश में 1300 नये स्टेशन का काम चल रहा है।
‘जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन शरू होगी’
बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री ने कहा, अभी ब्रिज का काम चल रहा है. जल्द से जल्द बुलेट ट्रेन शरू होगी। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल लाइन को लेकर 340 किलोमीटर तक काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म पर भी अच्छे तरीके के काम हो रहा है, जिसके लिए एआई की भी मदद ली जा रही है।