Balasore Train Accident,भुवनेश्वर: बालासोर रेल दुर्घटना को कई दिन हो चुके हैं लेकिन आज भी उसके प्रभाव कई लोग झेल रहे हैं। बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच आदेश के बाद बहानगा बाजार स्टेशन के जेई आमिर खान के फरार होने की खबर सामने आई थी। ऐसे में इसे लेकर रेलवे का बयान सामने आया है। बता दें रेलवे ने इस खबर को सिरे से नाकार दिया है और इसे अफवाह बताया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह महज अफवाह उड़ाई गई है। हकीकत यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनगा का एक कर्मचारी फरार और लापता है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ के लिए जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश हो रहा है।’
क्या है पूरा मामला
बता दें सीबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। फिर दोबारा जब टीम उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इस घटनाक्रम के बाद अफवाह उड़ गई कि सीबीआई ने जेई का घर सील कर दिया है। हालांकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है, जिसको लेकर रेलवे ने इस बात का खंडन किया है। रेलवे ने कहा है कि जांच के दायरे में आने वाले सभी रेलवे कर्मी पूरी तरह से जांच एजेंसी सीबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जिससे कि हादसे को लेकर सब कुछ साफ हो सके।
रेलवे की मांग पर CBI को सौंपी गई थी जांच
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में रेलवे ने केंद्र सरकार से खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी। दरअसल रेलवे ने शक जताया था कि हमारा इंटरलाकिंग सिस्टम इतना मजबूत होता है कि बिना किसी छेड़छाड़ के इस तरह की घटना नहीं हो सकती है। इसी के बाद ओडिशा के रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें – Karnataka: अन्ना भाग्य योजना को सफलता पूर्ण लागू करने के लिए कर्नाटक सरकार पड़ोसी राज्यों से खरीदेगी अनाज