Balasore Train Accident,भुवनेश्वर: बालासोर रेल दुर्घटना को कई दिन हो चुके हैं लेकिन आज भी उसके प्रभाव कई लोग झेल रहे हैं। बालासोर रेल दुर्घटना की सीबीआई जांच आदेश के बाद बहानगा बाजार स्टेशन के जेई आमिर खान के फरार होने की खबर सामने आई थी। ऐसे में इसे लेकर रेलवे का बयान सामने आया है। बता दें रेलवे ने इस खबर को सिरे से नाकार दिया है और इसे अफवाह बताया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह महज अफवाह उड़ाई गई है। हकीकत यह है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, ‘कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बहनगा का एक कर्मचारी फरार और लापता है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और पूछताछ के लिए जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश हो रहा है।’
बता दें सीबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले जेई आमिर खान से पूछताछ की थी। फिर दोबारा जब टीम उसके घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। इस घटनाक्रम के बाद अफवाह उड़ गई कि सीबीआई ने जेई का घर सील कर दिया है। हालांकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है, जिसको लेकर रेलवे ने इस बात का खंडन किया है। रेलवे ने कहा है कि जांच के दायरे में आने वाले सभी रेलवे कर्मी पूरी तरह से जांच एजेंसी सीबीआई का सहयोग कर रहे हैं, जिससे कि हादसे को लेकर सब कुछ साफ हो सके।
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में रेलवे ने केंद्र सरकार से खुद ही सीबीआई जांच की मांग की थी। दरअसल रेलवे ने शक जताया था कि हमारा इंटरलाकिंग सिस्टम इतना मजबूत होता है कि बिना किसी छेड़छाड़ के इस तरह की घटना नहीं हो सकती है। इसी के बाद ओडिशा के रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें – Karnataka: अन्ना भाग्य योजना को सफलता पूर्ण लागू करने के लिए कर्नाटक सरकार पड़ोसी राज्यों से खरीदेगी अनाज
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…