India News (इंडिया न्यूज़), Railway, दिल्ली: रेल मंत्रालय देशभर के 500 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने जा रहा है। पीएम की तरफ से इसकी शुरूआत की गई। सभी 500 स्टेशनों का काम दो साल में पूरा कर दिया जाएगा। राजधानी दिल्ली में तीन स्टेशनों को इस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। वही दिल्ली की सीमा पर एक एक स्टेशन के डेवलप किया जा रहा है जिससे एनसीआर के लोगों के राहत मिलेगी। चार शहरों के लोग को इसका लाभ मिलेगा। अभी नई दिल्ली, आनंद विहार स्टेशन पर यात्रियों का काफी दबाब है, इस स्टेशनों के बनने के बाद दवाब कम होगा।

  • दिल्ली के तीन स्टेशनों का विकास
  • गाजियाबाद से 400 ट्रेन गुजरती है
  • दिल्ली-हावड़ा लाइन पर स्थित

एनसीआर के सबसे बड़े स्‍टेशन के रूप में गाजियाबाद स्‍टेशन को डेवलप किया जा रहा है। काम शुरू हो चुका है। गाजियाबाद, दिल्ली हावड़ा लाइन का स्टेशन है यहां से रोज 400 ट्रेन से गुजरती है, करीब 200 ट्रेनो का ठहराव भी होता है।

चार शहरों को फायदा

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के विकास के बाद उत्‍तर प्रदेश के चार शहर गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को काफी फायदा होगा। इन शहरों में रहने वाले ज्‍यादातर लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली जाना पड़ता है। फिलहाल गाजियाबाद स्‍टेशन में सुविधाओं का अभाव है। राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेने यहां रूकती भी नहीं इसलिए यहां के लोगों को 30 किलोमीटर दूर दिल्ली ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ता है।

2025 तक तैयार

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को डेवलप करने में करीब 450 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. जिसमें स्टेशन के प्रवेश द्वार,प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, यात्री सुविधा, लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, स्टेशन पर आवागमन के रास्ते, पार्किंग, फूड कोर्ट डेवलप किया जाएगा। 2025 तक इसे तैयार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े-