India News (इंडिया न्यूज), Railway Jobs: रेल बजट को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रेल हादसों से निपटने के लिए 10 हजार इंजनों में कवच सिस्टम लगाया जाएगा। पूरे भारत में कवच का 0.4 वर्जन फाइनल हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक साल में रेलवे में 1 लाख 40 हजार लोगों को नौकरी मिली है। इन नौकरियों के लिए कुल 2 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। वहीं, पिछले 10 सालों में रेलवे ने 5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे का कुल बजट 2 लाख 62 हजार 200 करोड़ है। इसमें सुरक्षा के लिए एक लाख 8 हजार करोड़ आवंटित किए गए हैं। रेलवे को दिल्ली के लिए दो हजार पांच सौ अस्सी करोड़ दिए गए हैं। पंजाब के लिए पांच हजार एक सौ 47 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हरियाणा में रेलवे के लिए 3338 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यहां 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। हिमाचल प्रदेश के लिए 2698 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यहां हिमालयन टनलिंग मेथड (एचटीएम) के जरिए काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए 19848 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यहां भी 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने आगे कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत 157 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। कुंभ के लिए खास तैयारी की जा रही है। 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। 3 साल पहले कार्ययोजना बनाई गई थी। प्रयागराज स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे की संयुक्त कमान बनाई जाएगी।
UP में सीएम योगी का दिखा सख्त अंदाज, इस गलती पर अपने अफसरों को किया सस्पेंड
केंद्रीय रेल मंत्री ने कि वंदे मेट्रो परीक्षण के चरण में है। इसी तरह वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भी परीक्षण के चरण में आ गया है। वहीं सफलतापूर्वक परीक्षण चरण से गुजरने के बाद ये ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौड़ने लगेंगी। रेलवे कैटरिंग और पेंट्री के बारे में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कुल 100 नए बड़े किचन बनाए जा रहे हैं। इससे कैटरिंग सेवा में और तेजी आएगी। वहीं ट्रेनों में पेंट्री कार की डीप क्लीनिंग की जा रही है। खाने की स्वच्छता पर नजर रखने के लिए AI सिस्टम बनाया गया है।
किसान नेताओं ने Rahul Gandhi से की मुलाकात, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दिया चौंकाने वाला बयान
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…