India News (इंडिया न्यूज़),Railway News: पूर्वोत्तर के यात्रियों और यहां पर आने वाले सैलानियों के लिए रेलवे ने अगरतला और सिलचर के बीच विस्टाडोम कोच के साथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी।

NFR ने दी जानकारी

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Railway News) (NFR)के मुख्य अधिकारी सब्यसाची डे ने जानकारी देते हुए कहा कि, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अगरतला और सिलचर के बीच विस्टाडोम कोच के साथ समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 29 जून से 21 सितंबर, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को दोनों दिशाओं में 25 ट्रिप के लिए चलेगी। इसके बाद उन्होने बताया कि, ट्रेन संख्या 05695 (अगरतला – सिलचर) स्पेशल अगरतला से सुबह छह बजे रवाना होगी और पूर्वाह्न 11:30 बजे सिलचर पहुंचेगी। वापसी की दिशा में ट्रेन संख्या 05696 (सिलचर – अगरतला) स्पेशल सिलचर से शाम 4:35 बजे रवाना होगी और रात 10:05 बजे अगरतला पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, यह स्पेशल ट्रेन आमबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर और अरुणाचल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए एक एसी चेयर कार, चार जनरल चेयर कार, एक विस्टाडोम कोच होगा। साथ हीं आपको ये भी बता दें कि, इस ट्रेन का ठहराव और समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। रेलवे ने यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने की अपील की है।