इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Railway Officials) : रेलवे ने अपने अधिकारियों की मल्टी सोर्स फीडबैक तैयार करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यह निर्णय आईएएस, आईपीएस के लिए केद्र सरकार द्वारा लागू की गई 360 डिग्री मूल्यांकन प्रणाली से अनुकरण कर ली है। इस नियमानुसार अब रेलवे के जूनियर अधिकारी अपने रिपोर्टिंग अधिकारी के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे। इसके साथ ही समकक्ष अधिकारी भी एक-दूसरे के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे।
इसे लेकर रेलवे ने बाकायदा सूचना पत्र जारी कर दिया है। रेलवे ने अपनी वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करते समय अधिकारियों की मल्टी सोर्स फीडबैक तैयार करने का निर्णय लिया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रिपोर्टिंग प्राधिकारी और संबंधित सभी अधीनस्थों को एक लिंक भेजेगा। उक्त फीडबैक को अधिकारी के डेटा बेस में गुमनाम रूप से दर्ज किया जाएगा। फीडबैक की जानकारी पूरी तरह गोपनीय होगी। अधिकारियों के एक वर्ग का मानना है कि इस एपीएआर प्रणाली से भारतीय रेलवे में कार्य करने के तरीके में काफी बदलाव आएगा। इसके साथ ही कुछ अधिकारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति भी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि इस एपीएआर से करीब 20,000 अधिकारी जांच के दायरे में आएंगे। जिनके कार्याें का मूल्यांकन किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नियम के तहत रेल अधिकारियों के साथ काम करने वाले ठेकेदारों और विक्रेताओं सहित गैर-रेलवे व्यक्तियों से भी उनकी राय ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार फीडबैक दर्ज होने के बाद तीन या चार सदस्यीय समिति यह निश्चित करेगी कि अधिकारी को पदोन्नत किया जाए या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों के लिए यह सिस्टम मौजूद है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि समिति के सदस्यों का मूल्यांकन कौन करेगा।
गौरतलब है कि कई अधिकारियों ने इस बदलाव पर भी प्रश्न उठाए है। रेलवे ने आठ कैडर वाली भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा बनाई है। जिसके तहत रेलवे बोर्ड के महाप्रबंधक या अध्यक्ष बनने के नियमों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव का उद्देश्य कार्य करने के तौर तरीकों में बदलाव के साथ ही उसमें पारदर्शिता लाना है।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार ने 360-डिग्री मूल्यांकन प्रणाली शुरू की थी। इस नियम के अनुसार, वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) एक विशेषज्ञ पैनल की प्रस्तुतियों पर आधारित है। जो सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के अलावा अधिकारियों के पूर्ण सेवा रिकॉर्ड और पिछली सभी वार्षिक रिपोर्टों की समीक्षा करेगा। इस प्रक्रिया के दौरान विशेषज्ञों का एक पैनल उम्मीदवार के सहयोगियों-वरिष्ठ और कनिष्ठ कर्मचारियों के अलावा अन्य लोगों के विचारों का मूल्यांकन कर कदम उठाने का प्रावधान है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…