India News (इंडिया न्यूज), Railways Rule Changed: भारत में रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। जिनके लिए रेलवे की ओर से हजारों ट्रेनें चलाई जाती हैं। जब किसी को लंबी दूरी की यात्रा करनी होती है। ज्यादातर यात्रियों की पहली ट्रेन होती है। ट्रेन में यात्रियों को काफी सुविधाएं और सुख-सुविधाएं मिलती हैं। यही वजह है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है।

रेलवे की ओर से खास मौकों पर कई ट्रेनें चलाई जाती हैं। हाल ही में होली बीती है। होली के मौके पर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं। अब रेलवे ने ट्रेनों को लेकर एक नियम में बदलाव किया है। जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को फायदा होगा। जानिए पूरी खबर।

जितनी सीट, उतने टिकट

पिछले कुछ समय से ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है। इसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इसी को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के नियमों में बदलाव किया है। अब रेलवे की ओर से सिर्फ उतने ही टिकट जारी किए जाएंगे, जिससे यात्रियों की संख्या पर काबू पाया जा सके। यानी अगर आप इन ट्रेनों में सफर करने जाते हैं। तो आपको कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। आपको बता दें कि इसके लिए रेलवे की ओर से रेलवे कर्मचारियों के लिए नए डिजाइन के कार्ड और यूनिफॉर्म भी बनाए जा रहे हैं।

रेलवे आत्मनिर्भर है- अश्विनी वैष्णव

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत की रेलवे आत्मनिर्भर है। कोरोना महामारी के बाद से रेलवे अपने खर्चों को खुद के राजस्व से वहन कर रही है और समय के साथ यह और मजबूत होती जा रही है। पिछले कुछ सालों में रेलवे के राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई है। 10 सालों में रेलवे की ओर से 34,000 किलोमीटर रेल पटरियां बिछाई गई हैं।

सांसद कुमारी सैलजा ने बजट को बताया ‘आंकड़ों की कलाकारी’, कहा- हरियाणा में बिना बजट के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कैसे होगा काम?

वहीं, 50,000 किलोमीटर रेल पटरियों की मरम्मत की गई है। रेलवे ने देश में 12,000 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए हैं। इसके अलावा हर साल 1400 इंजन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 13 हजार से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं। इनमें 4,111 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, 3,313 पैसेंजर और 5,774 उपनगरीय ट्रेनें शामिल हैं।

पीछे से आकर करता है बेहोश, फिर पार्टनर संग इतनी बेरहमी से बनाता है संबंध, इस समुद्री जीव के खतरनाक रोमांस का तरीका देख वैज्ञानिक भी हैरान!