नई समय सारणी बनाने में जुटा विभाग
एक अक्टूबर से नई समय सारणी लागू होने की संभावना
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मार्च 2020 से लगातार परेशानियों से जूझ रहे रेल यात्रियों के लिए आने वाले समय में अच्छी खबर सामने आ सकती है। कोविड-19 के चलते रेलवे ने अपनी सैकड़ों गाड़ियों का परिचालन लॉकडाउन के चलते रोक दिया था। अब कोरोना का प्रभाव कम होने व त्योहारी सीजन शुरू होने के चलते रेलवे एक बार फिर से गाड़ियों के संचालन की नई समय सारणी बनाने में जुट गया है। यह समय सारणी जुलाई में तैयार की जानी थी परंतु संक्रमण की वजह से तैयार नहीं हो पाई थी, क्योंकि ट्रेनों के पहिए थमे हुए थे। अब अक्तूबर से नई समय-सारणी लागू करने की तैयारी की जा रही है।

कई रेलगाड़ियों को दिया जाएगा विस्तार

यदि सूत्रों की माने तो नई समय-सारणी में कई साप्ताहिक एक्सप्रेस को यात्रा विस्तार दिया जाएगा तो कई के रूट परिवर्तन और कई ट्रेन के स्टेशन में भी परिवर्तन होना है। इस कड़ी में उत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 20503/02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली साप्ताहिक राजधानी ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाने का निर्णय लिया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 54769/54770 तिलक ब्रिज-रोहतक-तिलक ब्रिज पैसेंजर को भिवानी तक ही चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 54423/54424 दिल्ली-जंक्शन-भिवानी-दिल्ली जंक्शन को हिसार तक ही चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04051/04052 नई दिल्ली-दोराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल का टर्मिनल बदला गया है। ट्रेन संख्या 04051 नई दिल्ली-दोराई शताब्दी स्पेशल अजमेर से संचालित होगी। एक अन्य निर्णय में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक दूरंतो सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन को आगामी सूचना तक तत्काल प्रभाव से बहाल करने का निर्णय लिया है।