Categories: देशधर्म

Railways Started Special Trains On The Occasion Of Holi : जानें, 24 घंटे पहले कैसे मिलेगा कंफर्म टिकट?

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Railways Started Special Trains On The Occasion Of Holi:
अगर आपका मन होली के अवसर पर अपने घर जाने का कर रहा है, लेकिन आपको ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई के लिए विशेष किराए वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी है स्पेशल ट्रेनें। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कैसे करवाना चाहिए। ताकि आपको सीट मिल सके।

कैसे होती है तत्काल टिकट, बुकिंग करने का तरीका क्या ?

  • तत्काल यानी इमरजेंसी। अचानक रेल की टिकट बुक करनी हो, तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इसे यात्रा तारीख से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। एक दिन पहले ठीक सुबह 10 बजे टिकट बुकिंग शुरू होती है।
  • ऐसे समझें: यदि आप 15 मार्च को यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको 14 मार्च को सुबह 10 बजे टिकट बुक करनी होगी।
  • आप रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक करवा सकते हैं।

पहले तत्काल टिकट बुकिंग के नियम क्या थे?

सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक होती थी और स्लीपर क्लास की टिकट के 11 बजे से 12 बजे तक होती थी। जब तत्काल टिकट का विंडो ओपन होता था तो एजेंटों को तुरंत टिकट बुक करने की सुविधा थी। तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं मिलते थे।

अब तत्काल टिकट बुकिंग के क्या नियम हैं?  (Railways Started Special Trains On The Occasion Of Holi)

तत्काल एसी टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। नॉन एसी की टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। आप रेलवे की irctc.co.in वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक आईडी और आईपी एड्रेस से दो ही टिकट बुक हो सकती हैं। बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते। ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा की देरी हो गई तो तत्काल टिकट पर आप 100 फीसदी रिफंड क्लेम कर सकते हैं। अगर आपकी ट्रेन का रूट डायवर्ट हो जाए, तब भी आपको 100 फीसदी रिफंड मिलेगा।

सस्ते में टिकट बुक करने का तरीका: अगर आप स्टूडेंट हैं और कम पैसे में रेलवे की टिकट बुक करना चाहते हैं तो EaseMyTrip वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वेबसाइट-  https://www.easemytrip.com/offers/train-holi.html

EaseMyTrip से टिकट बुक करने का फायदा: यूजर्स को आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुक करने पर 125 रुपए तक का 50 फीसदी कैशबैक मिलेगा।

EaseMyTrip में कैशबैक से जुड़ी बातें: ग्राहक अपने ट्रेन की बुकिंग कूपन कोड- EMTHOLI लगाकर करें। आफर सिर्फ 24 मार्च 2022 तक ही मिलेगा। नए और पुराने दोनों ग्राहक आफर का लाभ उठा सकते हैं। आफर वेबसाइट,  Android और iOS ऐप के लिए मान्य है।

These Special Trains Will Run On The Occasion Of Holi

मुंबई से भगत की कोठी (राजस्थान) के लिए स्पेशल ट्रेन

  • मुंबई बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी तक। ट्रेन नंबर 09035: 16 मार्च 2022 को यह ट्रेन बांद्रा सुबह 11 बजे चलेगी और राजस्थान कोठी 17 मार्च 2022 को सुबह 04 बजे पहुंच जाएगी।
  • वापसी के लिए: ट्रेन नंबर 09036: भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस। भगत की कोठी से चलने का समय,17 मार्च, सुबह 11.40 बजे। बांद्रा पहुंचने का समय 18 मार्च, सुबह 4.15 बजे।
  • किन स्टेशनों पर रुकेगी: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा,पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर,मोकलसर, समदड़ी, लूनी।

मुंबई से भावनगर के लिए ट्रेन

  • बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस: ट्रेन नंबर 09005, बांद्रा से चलने का समय
    14 मार्च, रात 9.45 बजे। भावनगर पहुंचने का समय, 15 मार्च, सुबह 10.30 बजे।
  • वापसी के लिए: ट्रेन नंबर 09006: भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस। भावनगर से चलने का समय 16 मार्च, सुबह 10.10 बजे। बांद्रा पहुंचने का समय 17 मार्च, रात 11.25 बजे।
  • किन स्टेशनों पर रुकेगी: बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर (गुजरात)।

पश्चिम बंगाल से बिहार रूट के लिए स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 03133, कोलकाता से रक्सौल। कोलकाता से चलने का समय, 15 मार्च, रात 11.50 बजे। रक्सौल पहुंचने का समय, अगले दिन दोपहर 1.35 बजे।
  • वापसी के लिए: ट्रेन नंबर 03134: रक्सौल से कोलकाता। रक्सौल से चलने का समय-16 मार्च, रात 7.00 बजे। कोलकाता पहुंचने का समय- अगले दिन 12.35 बजे।

अन्य ट्रेनों की लिस्ट

मुंबई और बलिया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर-01001, लोकमान्य तिलक टर्मिनस। 7 मार्च से 30 मार्च तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार।
  • वापसी के लिए: ट्रेन नंबर-01002, 9 मार्च से 1 अप्रैल तक सप्ताह में 3 दिन बलिया से चलेगी। बुधवार, शुक्रवार और रविवार।

यूपी, दिल्ली और बिहार के लिए ये ट्रेन पहले की तरह चलेंगी।

  • वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, लिच्छवि एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस।

Railways Started Special Trains On The Occasion Of Holi

READ ALSO: Gold Silver Price Today 14 March 2022 देश में आज सोने चांदी के दाम इस प्रकार

Connect With Us : Twitter | Facebook 

Suman Tiwari

Recent Posts

दिल्ली स्कूलों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकियां,पुलिस ने उठाया अनोखा कदम

लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…

3 minutes ago

MP Saurabh Sharma News: पूर्व कांस्टेबल के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों के कैश और गोल्ड का खुलासा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…

7 minutes ago

संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…

10 minutes ago

UP में मामूली विवाद में जमकर हुआ बवाल, गोली लगने से 1 घायल

India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…

14 minutes ago

2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव, BJP ने कर दिया क्लियर

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर…

16 minutes ago