इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Railways Started Special Trains On The Occasion Of Holi: अगर आपका मन होली के अवसर पर अपने घर जाने का कर रहा है, लेकिन आपको ट्रेन में टिकट कंफर्म नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने होली के मौके पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई के लिए विशेष किराए वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी है स्पेशल ट्रेनें। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कैसे करवाना चाहिए। ताकि आपको सीट मिल सके।
सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक होती थी और स्लीपर क्लास की टिकट के 11 बजे से 12 बजे तक होती थी। जब तत्काल टिकट का विंडो ओपन होता था तो एजेंटों को तुरंत टिकट बुक करने की सुविधा थी। तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं मिलते थे।
तत्काल एसी टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। नॉन एसी की टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। आप रेलवे की irctc.co.in वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक आईडी और आईपी एड्रेस से दो ही टिकट बुक हो सकती हैं। बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते। ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा की देरी हो गई तो तत्काल टिकट पर आप 100 फीसदी रिफंड क्लेम कर सकते हैं। अगर आपकी ट्रेन का रूट डायवर्ट हो जाए, तब भी आपको 100 फीसदी रिफंड मिलेगा।
सस्ते में टिकट बुक करने का तरीका: अगर आप स्टूडेंट हैं और कम पैसे में रेलवे की टिकट बुक करना चाहते हैं तो EaseMyTrip वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेबसाइट- https://www.easemytrip.com/offers/train-holi.html
EaseMyTrip से टिकट बुक करने का फायदा: यूजर्स को आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुक करने पर 125 रुपए तक का 50 फीसदी कैशबैक मिलेगा।
EaseMyTrip में कैशबैक से जुड़ी बातें: ग्राहक अपने ट्रेन की बुकिंग कूपन कोड- EMTHOLI लगाकर करें। आफर सिर्फ 24 मार्च 2022 तक ही मिलेगा। नए और पुराने दोनों ग्राहक आफर का लाभ उठा सकते हैं। आफर वेबसाइट, Android और iOS ऐप के लिए मान्य है।
मुंबई और बलिया के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन
Railways Started Special Trains On The Occasion Of Holi
READ ALSO: Gold Silver Price Today 14 March 2022 देश में आज सोने चांदी के दाम इस प्रकार
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…
India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर…