Railways to lay new rail tracks on 7,000 km in next one year : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7,000 किमी की दूरी के लिए नई रेल पटरियां बिछाने का लक्ष्य रखा गया है। रेल मंत्री ने यह जानकारी बीते गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी है। अश्विनी वैष्णव ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि हमने वित्त वर्ष 2023 में 4,500 किमी पर नई रेलवे पटरियां बिछाने का लक्ष्य रखा है, जो लगभग 12 किमी प्रति दिन है। यह आंकड़ा 2014 से पहले 4 किमी प्रति दिन हुआ करता था। हमने अब आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 7,000 किमी पर नई रेलवे ट्रैक (जिसमें नई लाइनें, दोहरीकरण और गेज परिवर्तन शामिल होंगे) बिछाने का लक्ष्य रखा है।
इसके अलावा रेल मंत्री ने टिकट की क्षमता को बढ़ाने को लेकर भी जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल सितंबर 2023 से अपनी टिकट जारी करने की क्षमता 25,000 टिकट प्रति मिनट से बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने में सक्षम होगी। मंत्री ने यह भी कहा कि पूछताछ में शामिल होने की रेलवे की क्षमता भी 4 लाख प्रति मिनट से बढ़ाकर 40 लाख प्रति मिनट की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि हम अगली पीढ़ी के ई-टिकटिंग यात्री आरक्षण प्रणाली के बैक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की योजना बना रहे हैं। वर्तमान में टिकटिंग की क्षमता लगभग 25,000 टिकट प्रति मिनट है, इसे बढ़ाकर 2.25 लाख टिकट प्रति मिनट करने का लक्ष्य है।
ज्ञात हो कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
India News(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा पर…
Arjun Tendulkar: जहाँ एक तरफ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब तक कई अनकैप्ड खिलाड़ियों…
India News (इंडिया न्यूज),AQI Pollution Levels: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में मामूली राहत देखने को…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: जयपुर में आज उत्तर प्रदेश के संभल मामले को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट…
India News (इंडिया न्यूज), PACS Election 2024: बिहार में मंगलवार से पैक्स अध्यक्षों के चुनाव…