Delhi में बारिश ने 11 साल का रिकार्ड तोड़ा, एयरपोर्ट पर भरा कई फीट पानी

Delhi Airport Flooded After Record Rain:

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है। हालात ये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल मानसून की बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में बारिश का स्तर 1000 मिलीमीटर को पार कर गया हो। जहां एक ओर सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है वहीं शनिवार सुबह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई फीट तक पानी भर नजर आया। विमान कई फीट पानी के बीच रनवे पर खड़े हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर अगले कुछ घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पानी भरने से कई वाहनों के पहिए पानी में डूब गए हैं। इसका प्रभाव फ्लाइट्स के शेडयूल पर भी पड़ा है। जयपुर और अहमदाबाद की तरफ चार डोमेस्टिक और एक इंटरनेशनल फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।

 

दिल्ली में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। लोगों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। दिल्ली में मानसून इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। मौसम विभाग ने भी यह पूवार्नुमान में बताया था। दिल्ली के लिए बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन और दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई क्षेत्रों में तेज हवा और आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
वहीं राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौडगढ़ व झालावाड़ में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।

औसतन से दोगुनी हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के सीजन में दिल्ली में औसतन 649.8 मिमी बारिश होती है। दिल्ली में 1 जून से मानसून शुरू होता है। बात 1 जून से 10 सितंबर तक की करें तो औसतन 586.4 मिमी बारिश होती है। इस बार यह आंकड़ा 10 सितंबर को 1005.3 पर पहुंच गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर बरसाती पानी भरने से विमान सेवाएं भी हुईं प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन जलभराव ने बुरा हाल कर दिया है। शुक्रवार देर रात से कभी तेज तो कभी मध्यम स्तर की बारिश के चलते पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल जलभराव से वहां पर तालाब जैसा नजारा हो गया।
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर भी बारिश का पानी भर गया। यह अलग बात है कि दिल्ली एयरपोर्ट ने कुछ देर बाद वीडियो जारी कर सबकुछ सामान्य होने का दावा किया है। एयरपोर्ट द्वारा जारी इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां पर स्थिति सामान्य है और जलभराव की स्थिति दूर हो गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के पास पानी भरने से वहां की स्थिति तालाब जैसी हो गई, जबकि एयरपोर्ट के भीतर भी पानी भरने वहां का नजारा भी कुछ ऐसा ही था। कहा जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के भीतर तक पानी भर गया। इसके चलते एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे यात्रियों को जलभराव के बीच किसी तरह पानी से बचते बचाते जाते देखा गया।
इससे पहले सूचना मिली थी कि दिल्ली एयरपोर्ट परिसर में पानी भर गया है। रने-वे पर भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कई फ्लाइट रद कर दी गई हैं। इस बाबत दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि असुविधा के लिए खेद है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए परिसर में जलभराव हो गया। फिलहाल समस्या दूर हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण चार घरेलू उड़ानें और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट की गई है।

 

India News Editor

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

40 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

4 hours ago