India News (इंडिया न्यूज़), Weather Forecast, नई दिल्ली: पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं पर हल्की बारिश हो रही है तो कहीं पर भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक आफत की बारिश हो रही है। भारी बारिश का दौर अभी कुछ और दिन जारी रहने वाला है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा और गुजरात समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत, गोवा, कोकण और पूर्वोत्तर राज्यों में काले बादल छाए हुए हैं। अगल दो दिन मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह दक्षिण गुजरात, गोवा और कोंकण के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है। अगले पांच दिन तक IMD ने पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है।
वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों, बिहार की तलहटी, दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिणपूर्व के तटीय कर्नाटक, कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश आशंका जताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के शेष हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने के साथ एक-दो जगहों पर भारी बारिश संभव है। दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। वहीं पश्चिमी राजस्थान, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना है।
India News (इंडिया न्यूज),Digital Arrest News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक सेवानिवृत्त इंजीनियर से…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar News: बिहार के बक्सर जिले से एक संगीन मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज़),Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी जिले के लोगों ने अब…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन में कार्तिक माह की बैकुंठ चतुर्दशी की अर्ध रात्रि…
Kim Jong Suicide Drone: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने आत्मघाती हमला करने…
India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने…