इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Rain In UP) : यूपी में गत कुछ दिनों से हो रही बारिश के साथ ही आईएमडी ने देश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में होने वाली भारी बारिश से लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश होगी। वहीं 23 अगस्त (मंगलवार) को पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी। जबकि 22 अगस्त (सोमवार) को मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। पश्चिम राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्रों में 23 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा के कई जिलों में गरज के साथ होंगी बारिश
आईएमडी के अनुसार 22 अगस्त को गोवा, गुजरात में बारिश से लोगों को सचेत रहने को कहा है। इसके साथ ही 23 अगस्त को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होगी। 25 अगस्त को छत्तीसगढ़ कई जिलों में बारिश होगी। 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश होने की संभावना है।
22, 24 और 25 अगस्त को कर्नाटक के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश होगी। 22, 23 और 25 अगस्त को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ बारिश होगी। 26 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में बारिश होगी।
ये भी पढ़ें : नए अध्यक्ष का चुनाव बना कांग्रेस के लिए चुनौती
ये भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस का प्रभार प्रियंका गांधी से लिया जाएगा वापस, पार्टी में दिखेगा नया स्वरूप