India News (इंडिया न्यूज़), Rain: उत्तर भारत में तेज बारिश ने पिछले कई सालों के रिकोर्ड तोड़ दिए है। दिल्ली समेत कई इलाकों में पिछले 24 घटों से बारिश हो रही है, जिसके चलते कई जगहों में पानी भरने और भूस्खलन की समस्या आ रही है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिम विक्षोभ की सक्रिया और मौसमी हवाओं के कारण उत्तर भारत  के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

वहीं मौसम विभाग कि माने तो अभी बारिश से लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का ऐसा ही मिजान देखने को मिलेगा। हालांकि, इस दौरान बारिश कहीं तेज तो कहीं कम देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में बारिश की तीव्रता शनिवार को जैसी ही रहेगी, हालांकि मैदानी इलाकों में आज से बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है। लेकिन बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। उत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक मूसलादार बारिश होगी। वहीं किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड, गुलावटी, सियाना, बुलन्दशहर, शिकारपुर, खुर्जा, गभाना, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ (यूपी) नगर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

दिल्ली में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें – WB Panchayat elections: उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में लगा दी आग, ममता सरकार पर हमलवार हुई BJP