India News (इंडिया न्यूज), Raj Thackeray Loudspeaker Controversy : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे के एक बयान से बवाल मच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बयान दिया है। दरअसल, अमरावती में एक चुनावी रैली के दौरान राज ठाकरे वोट के लिए मस्जिदों से जारी होने वाले फतवे को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने खुले तौर पर चेतावनी दी कि मुसलमान अब फतवे जारी करने लगे हैं। हमने लोकसभा चुनाव में भी यह देखा था। हम अभी भी इसे देख रहे हैं। इन सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए जाने चाहिए। अगर मेरी सरकार बनती है तो किसी भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं दिखेगा। राज ठाकरे को इस बयान पर उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी का समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा उन्हें बीजेपी नेता नितेश राणे का भी समर्थन मिला है। नितेश राणे ने कहा कि यह उनके पिता का पाकिस्तान नहीं है। वे यहां दिन में 5 बार लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते।

राज ठाकरे का बयान

अमरावती में रैली के दौरान राज ठाकरे ने लोगों से कहा कि, ‘किसी ने मुझे एक क्लिप भेजी थी। अगर यहां स्क्रीन होती तो मैं आपको दिखाता। एक मुस्लिम मौलाना ने फतवा जारी किया है। ये सभी मुस्लिम अब कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) को वोट देने का फतवा जारी कर रहे हैं। मौलाना कह रहे हैं कि सभी को एक साथ वोट करना चाहिए। इस तरह का फतवा जारी किया जा रहा है। यहां तक ​​कि लोकसभा चुनाव में भी हमने देखा कि वे एक साथ जाते थे और हम बिखर गए।’

आगे राज ठाकरे ने कहा कि हमने पहले भी लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाया था। मैंने कहा था कि अगर लाउडस्पीकर बंद नहीं किए गए तो मेरे सैनिक मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। उस सरकार ने हमारे महाराष्ट्र सेना के सैनिकों के खिलाफ 17000 से ज्यादा मामले दर्ज किए थे।’ ठाकरे ने आगे कहा, ‘आज मैं आपको अपने शब्द देता हूं। अगर सरकार राज ठाकरे के हाथ में दे दी जाए तो आपको एक भी मस्जिद के ऊपर लाउडस्पीकर नहीं मिलेगा।’

बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस गैंग ने दिया ऐसा चैलेंज सुनकर दबंग खान के फैंस लगे थर-थर कांपने!

नीतेश राणे ने किया राज ठाकरे का समर्थन

बीजेपी नेता नीतेश राणे ने भी मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने के राज ठाकरे के बयान का समर्थन किया है। कंकावली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राणे ने कहा, मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर अवैध हैं और हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हैं। राज ठाकरे ही नहीं, हर हिंदू कार्यकर्ता यही कह रहा है। मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर अक्सर दिन में 5 बार बजाए जाते हैं। यह उनके बाप का पाकिस्तान नहीं है। वे यहां आकर लाउडस्पीकर नहीं बजाते।

कांस्टेबल पत्नी के बेडरूम में जबरन घुसा SAF जवान, पहले की हत्या फिर थाने में किया सरेंडर, वजह जान कांपने लगेंगे आप